Baloch Activist Ali Akbar Mengal appreciates ICJ' decision on Jadhav | वनइंडिया हिंदी

2017-05-19 5

A Baloch Activist Ali Akbar Mengal appreciated decision of International Court of Justice ove Kulbhushan Jadhav. Over this decision he said its the victory of Humanity. Mengal said that Baloch is also suffering hard due to brutal activities of Pakistan. Hence, Pakistan should be trialed in CJI over Baloch.

हेग स्थति अंतर्राष्ट्रीय न्याय कोर्ट की सराहना करते हुए प्रवासी बलोच अली अकबर मेंगल ने कहा कि ये मानवता की जीत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से आतंक को बढ़ावा देता आया है. इसके साथ ही मेंगल ने कहा कि ज़रूरी है कि पाकिस्तान को लेकर बलोच का मुद्दा भी अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में उठाया जाए क्योंकि बीते कई सालों से बलोच के लोगों पर पाकिस्तान अपनी बर्बरता बरतता आया है.